हरियाणा डेस्क: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने कोरोना महामारी के बढते मामलों पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि, सरकार को टेस्टिंग की संख्या बढ़ानी होगी। साथ ही अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या और दवाई की भी उचित व्यवस्था करनी होगी, ताकि महामारी पर काबू पाया जा सके।
उन्होंने नाइट कर्फ्यू को लेकर कहा कि, यह सिर्फ रात का खेल नहीं है, बल्कि सख्त कदम उठाने होंगे। दीपेंद्र हुड्डा बुधवार को रोहतक के आर्य नगर में अंबेडकर जयंती समारोह में पहुंचे थे। यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने मंडियों में खरीद को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि, मंडियों में खरीद की सही व्यवस्था न होने से किसान परेशान हैं। इसके अलावा राज्यसभा सदस्य ने बीजेपी सरकार के अब तक के कार्यकाल को नाकाम बताया।