Sunday , 10 November 2024

देश में अब नहीं होगी वैक्सीन की कमी, कोरोना के खात्मे के लिए केंद्र सरकार उठाया ये बड़ा कदम

नेशनल डेस्क:  देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। तो वहीं कोरोना के खात्मे के लिए सरकार और प्रशासन ने कमर कस ली है। जहां देशभर में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। तो वहीं, एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। दरअसल, वैक्सीनेशन में तेजी लाने के मकसद से विदेशों में निर्मित कोरोना वैक्सीन जिनको अलग-अलग देशों में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी चुकी है, उन्हें भारत मे इम्पोर्ट किया जाएगा। यह नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19 (NEGVAC) की बैठक में तय हुआ है।

रूस की वैक्सीन को मिली मंजूरी

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने M/s Gamaleya Institute, रूस की वैक्सीन स्पुतनिक को इमरजेंसी यूज़ ऑथराइजेशन की अनुमति दे दी है। रूस इस वैक्सीन को Gam-COVID-Vac कंबाइंड वेक्टर वैक्सीन को नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ऑफ मिनिस्ट्री ऑफ हैल्थ ऑफ रशियन फेडरेशन ने तैयार की है।

भारत में इस वैक्सीन का फेज 2 और 3 का ट्रायल किया गया है और उसके नतीजों के आधार पर पहले सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी ने इस मंजूरी देने की सिफारिश की। जिसके बाद सोमवार को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इसे मंजूरी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *