नेशनल डेस्क: चुनाव आयोग के 24वें नए मुख्य चुनाव आयुक्त ने पदभार ग्रहण कर लिया है। जी हां, सुशील चंद्रा 13 अप्रैल को रिटायर हो रहे मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा की जगह लेंगे। बता दें, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के पूर्व चेयरमैन रहे सुशील चंद्रा आईआरएस अधिकारी रहे हैं और देश के कई राज्यों में महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुकें हैं। दरअसल, 13 अप्रैल को सुनील अरोड़ा मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद से रिटायर हो गए हैं, जिनकी जगह अब सुशील चंद्रा ने ली हैं।
आईआरएस अधिकारी रहते हुए सुशील चंद्रा यूपी, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कई अहम पदों पर तैनात रहे हैं। मुंबई में डायेरक्टर पद पर रहे चुके हैं। पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में भी काम किया है। वहां वो महानिदेशक के पद पर तैनात थे। आईआईएम बेंगलुरु, व्हार्टन जैसे शीर्ष संस्थानों से चंद्रा ने अलग-अलग तरह का प्रशिक्षण भी लिया है। उन्हें इंटरनैशनन टैक्शेसन का अच्छा जानकार माना जाता है।