हरियाणा डेस्क: कोरोना को हराने और अधिक से अधिक लोगों को वेक्सीन देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज टीका उत्सव शुरु किया गया। 4 दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जाएगा। फतेहाबाद जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 100 से अधिक स्थानों पर सेशन साईट बनाई गई हैं जहां स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण करेंगे। इसके अलावा स्वयं सेवी संगठनों और जनप्रतिनिधियों का भी स्वास्थ्य विभाग सहयोग ले रहा है, ताकि लोगों को कोरोना टीका के प्रति जागरुक कर उनका टीकाकरण करवाया जा सके।
‘लगभग 70 हजार से लोगों को वेक्सीन की डोज दी जा चुकी है’
स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं वेक्सीनेशन अधिकारी डॉ. शरद ने कहा कि, जिले में लगभग 70 हजार से लोगों को वेक्सीन की डोज दी जा चुकी है और अब इस उत्सव के तहत इन चार दिनों में 35 हजार लोगों को वेक्सीन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है, और इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी शिद्दत से लगा हुआ है।