हरियाणा डेस्क: पीएम मोदी ने लॉक डाउन की जगह फ़िलहाल कोरोना कर्फ्यू लगाने की बात कही है। ऐसे में हरियाणा के पड़ोसी राज्य दिल्ली , पंजाब और चंडीगढ़ पहले ही नाईट कर्फ्यू लगा चुके है। लेकिन हरियाणा में अभी तक नाईट कर्फ्यू लगाने पर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है। क्या हरियाणा में नाईट कर्फ्यू लगाया जायेगा, इस सवाल के जवाब में प्रदेश के गृह मंत्री ने बताया कि इस पर हम विचार कर रहे है और प्रधानमंत्री ने भी सुझाव दिया है। लेकिन नाईट कर्फ्यू कब से लगाना है , कहां लगाना है। इसपर मुख्यमंत्री के साथ विचार करने के बाद घोषणा की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम अलर्ट
बीते कल हरियाणा में पहली लहर के मुकाबले कोरोना के मामले सबसे ज्यादा 3042 आये है। जिसपर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को अलर्ट कर दिया है। पूरी तरह से सबको निर्देश जारी कर दिए गए है कि पहली लहर में जिसकी जो जो ड्यूटी थी , वो अपनी ड्यूटी को संभाल लें। विज ने बताया कि उन्होंने सारे स्टाफ की छुट्टियों को रद्द कर दिया है और पूरी तरह से सख्ती बड़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि पहले की तरह कोविड हस्पताल बनाने के भी निर्देश जारी कर दिए गए है। विज ने बताया कि 11 से 14 तारीख तक वैक्सीनेशन उत्सव मनाया जायेगा , जिसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है।