Saturday , 5 April 2025

वैक्सीन की कमी के लिए सोनिया गांधी ने मोदी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वैक्सीन की कमी के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोना महामारी में कुप्रबंधन किया और टीके का निर्यात कर देश में इसकी कमी होने दी। उन्होंने पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और कांग्रेस के गठबंधन वाली प्रदेश सरकारों में शामिल पार्टी के मंत्रियों की बैठक में कहा कि, कोरोना के संक्रमण के प्रसार से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने तथा साथ ही कमजोर तबकों की मदद करने की जरूरत है। वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से हुई बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे।

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सोनिया ने कहा, ”हमें सबसे पहले भारत में टीकाकरण अभियान पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और इसके बाद टीके का निर्यात करना और दूसरे देशों के तोहफे में देना चाहिए। हमें इस बात पर जोर देना होगा कि जिम्मेदाराना व्यवहार हो और बिना किसी अपवाद के कोविड संबंधी दिशानिर्देंशों एवं सभी कानूनों का पालन किया जाए।”

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *