हरियाणा डेस्क: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने अनाज मंडी में गेहूं खरीद का जायजा लिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, सरकार की तरफ से अधिकतम मंडियों में गेहूं खरीद के लिए कोई पुख्ता प्रबंध नहीं है, जिसके लिए किसानों को गेहूं बेचने के लिए बड़ी भारी दिक्कत आ रही है। सरकार को पहले की तरह किसानों को मंडियों में गेहूं बे चने की इजाजत दी जाए।
किसान अपनी गेहूं लेकर जब भी मंडियों में आए मार्केट कमेटी के अधिकारियों को तुरंत गेहूं बेचने के लिए किसानों को गेट पास देने चाहिए, जबकि सरकारी अधिकारी वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और सर्वर डाउन का बहाना बनाकर किसानों को नाजायज परेशान कर रहे हैं। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहां की पहले गेहूं की 14 प्रतिशत नमी तक की छूट थी मगर सरकार ने 14 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत नमी करना किसानों के साथ बहुत बड़ी ज्यादति है और सरकार का तानाशाही भरा फैसला है।