हरियाणा डेस्क: परीक्षाओं के तनाव से बाहर निकालने के लिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में देशभर के बच्चों ने अपने सवाल प्रधानमंत्री को भेजे और कार्यक्रम में शामिल हुए। इसी कार्यक्रम में फतेहाबाद की एक बेटी ने एक ऐस सवाल प्रधानमंत्री को भेजा, जिसे तुरंत ही कार्यक्रम में शामिल किया गया।
प्रदेश से मात्र 3 ही बच्चों का ही चयन हुआ
बड़ी बात यह है कि इस कार्यक्रम के लिए पूरे प्रदेश से मात्र 3 ही बच्चों का ही चयन हुआ, जिसमें एक फतेहाबाद की बेटी डेजी थी। डेजी ने अपना एक सवाल प्रधानमंत्री को भेजा कि भारत के अधिकांश अभिभावक अपने बच्चों से अपेक्षा करते हैं कि उनके बच्चों परीक्षाओं मे अच्छे अंकों से पास हो ताकि विदेश में जाकर वे अपना भविष्य बना सकें, क्या भारत में अच्छे भविष्य बनाने के अवसर नहीं हैं? सवाल को कार्यक्रम में शामिल करने और प्रधानमंत्री से सीधे संवाद करने की बात जैसे ही शिक्षा विभाग और स्कूल प्रशासन के पहुंची, तो इसके लिए तैयारियां भी शुरु कर दी गई।
हालांकि डेजी का इस सवाल को लेकर पीएम मोदी के साथ सीधा संवाद तो नहीं हो सका, लेकिन कहीं न कहीं पीएम इस सवाल का जवाब जरूर दे गए। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर भारत का मंत्र दिया, और कहा कि बड़े सपने देखिए और देश के लिए सोचिए। वहीं डेजी को मिले इस अवसर पर स्कूल प्रशासन भी खासा उत्साहित दिखा, स्कूल प्रशासन का कहना था कि डेजी को मिला यह अवसर अन्य बच्चों के लिए प्ररेणा का काम करेगा।