हरियाणा डेस्क: पलवल जिला अस्पताल में आउटसोर्सिंग पर काम करने वाले सैकड़ों की संख्या में स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी माली तथा गार्ड आदि अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। जो पिछले कई वर्षों से जिला अस्पताल में काम कर रहे थे। इन कर्मचारियों का कहना है कि नए ठेकेदार ने आते ही करीब डेढ़ दर्जन कर्मचारियों का निष्कासन कर दिया है।
इन कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि, नए ठेकेदार के लोग नए और पुराने कर्मचारियों से काम पर रखने की एवज में रुपये की डिमांड कर रहे हैं। वहीं कर्मचारियों को यह भी कहना है कि, इस बार जिस ठेकेदार को हाउसकीपिंग, गार्ड, माली आदि का जो ठेका दिया है वह ठेकेदार पहले भी जिला अस्पताल में काम कर चुका है। उस समय इस ठेकेदार के द्वारा कर्मचारियों तथा प्रदेश सरकार के नियमो में काफी अनियमितताएं की।