Friday , 20 September 2024

हरियाणा में लॉकडाउन या नाईट कर्फ्यू लगाने को लेकर CM मनोहरलाल ने कही ये बड़ी बात !

हरियाणा डेस्क:  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि, हरियाणा में अभी लॉकडाउन लगाने का या नाईट कर्फ्यू लगाने को कोई विचार नहीं है, साथ ही उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया लगातार बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए यदि कड़े फैसले लेने पड़े तो लिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने बताया कि, प्रदेश में अभी पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा और ऑनलाइन माध्यम से उन्हें पढ़ाया जाएगा। वंही मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियो से उनके राज्य में कोरोना केस की जानकारी व वैक्सीनेशन के प्रबंधो की भी जानकारी ली है।

PWD रेस्ट हाउस में बैठक की अध्यक्षता की

दरअसल मुख्यमंत्री मनोहरलाल गुरुग्राम के PWD रेस्ट हाउस में बैठक की अध्यक्षयता के लिए पहुंचे थे और इस बैठक में गुरुग्राम से भाजपा सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह सहित सभी विधायक और GMDA के अधिकारी मौजूद थे। लगभग 4 घंटे तक चली इस बैठक में जंहा गुरुग्राम के विकास कार्यो पर आने वाले वित् वर्ष में खर्च होने बजट व् आमदनी के स्त्रोतों पर चर्चा की गई वंही गुरुग्राम में चल रहे विकास कार्यो पर भी चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *