Sunday , 10 November 2024

देश में कोरोना के मामलों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,वैक्सीन के स्टॉक में भी आई कमी

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरस बेलगाम होता जा रहा है। ऐसे में राज्य सरकारों के हाथ पांव फूलना शुरू हो चुके हैं और मामलों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि प्रतिदिन सामने आने वाले आंकड़े भयावह हैं। देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 1.31 लाख नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं।

कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 1,30,60,542

वहीं 780 लोगों की मौत हुई है। जो इस साल के एक दिन में आने वाले सार्वधिक मामले हैं। बीते 24 घंटे में 61 हजार 899 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। भारत में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 1,30,60,542 हो गई है। वहीं महामारी से मरने वालों की संख्या 1,67,642 हो गई है। देश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 9.79 लाख है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *