हरियाणा डेस्क: प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को बॉर्डर पर बैठे किसानों की चिंता सताने लगी है। ऐसे में उन्होंने कही ये बड़ी बात कही है। विज ने कहा कि, सरकार किसानों की सुरक्षा के लिए के निरंतर प्रयासरत हैं। बार्डर पर बैठे किसानों का कोरोना से बचाव किया जाएगा।
स्वास्थय मंत्री अनिल विज ने आगे कहा कि, वे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर को पत्र लिखेंगे और बातचीत का सिलसिला दोबारा शुरू करें। आगे कहा कि, केंद्र सरकार किसानों की समस्या का समाधान करे। बता दें कि, 60000 से अधिक किसान हरियाणा बॉर्डर पर बैठे हैं।