हरियाणा डेस्क: हरियाणा की अनाज मंडियों में गेहूं की आवक शुरू हो चुकी है तो वहीं अपनी मांगों को लेकर आढ़ती आज से हड़ताल पर चले गए हैं। वहीं दूसरी तरफ सरकार ने भी आढ़तियों की हड़ताल को देखते हुए अपनी तैयारी कर ली है और डिपो होल्डर की मदद से खरीद कार्य किए जाने का फैसला लिया है।
इसी कड़ी के तहत अंबाला शहर नई अनाज मंडी में करीब 25 डिपो आढ़ती के लाइसेंस के लिए आवेदन किया है और इन डिपो होल्डर्स को आढ़ती बनाने की तैयारी में हैं। वहीं दूसरी तरफ आढ़ती एसोसिएशन ने कहा कि जब तक सरकार आढ़ती की मांग पूरी नहीं करती, जब तक किसी भी कीमत पर आढ़ती खरीद में सरकार की मदद नहीं करेंगे।
ये कहना है आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों का
आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि, सरकार अपनी जिद में मंडी की व्यवस्था बिगाड़ने का काम कर रही है। आढ़तियों की डिमांड है कि गेहूं का पैसा सरकार सीधा किसान के एकाउंट में डालने की बजाए आढ़तियों के एकाउंट में डाले। किसान के एकाउंट में सीधा पैसा जाने के कारण न तो मंडी में काम करने वाली लेबर का मेहनतनामा मिल पाएगा और न ही किसानों को लाभ होगा।