नेशनल डेस्क: देश में अब कोरोना का आंकडा धीरे-धीरे भयंकर रूप धारण कर रहा है। बढ़ते मामलों को देखते हुए न्यूजीलैंड ने बड़ा फैसला लिया है। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने गुरुवार को फैसला लिया है कि, अब भारत से आने वाले किसी भी यात्री को न्यूजलैंड में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह पाबंदी 11 अप्रैल से शुरू होकर 28 अप्रैल तक रहेगी।
बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,26,789 नए केस आए
भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना का जो आंकड़ा सामने आया है, वो बेदह भयानक और चौंकाने वाला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,26,789 नए केस आए हैं। तो वहीं, 685 मरीजों की मौत हुई है। 59,258 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है। अब तक देश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 1,29,28,574 पहुंच गया है।
चंडीगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मामले
चंडीगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मामले अब चिंता का विषय बन चुके हैं। जी हां चंड़ीगढ़ में कोरोना लगातार अपनी जड़े मजबूत करता जा रहा है। बुधवार को चंड़ीगढ़ में कोरोना के 399 नए मामले सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हुई। तो वहीं सक्रिय मरीजों का कुल आकड़ा 3121 हो गया है।