हरियाणा डेस्क: झज्जर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस द्वारा शहर की एक महिला नेत्री से 20 लाख की फिरौती मांगने वाले शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा एक पार्टी की महिला नेत्री से फोन पर ₹20 लाख की फिरौती मांगी थी साथ में जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 315 बोर की पिस्टल को जिंदा कारतूस के अलावा एक बाइक भी बरामद की है।
डीएसपी राहुल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने 3 मार्च को महिला नेत्री से वर्चुअल कॉल के माध्यम से 20 लाख की फिरौती मांगी थी। जिसकी शिकायत महिला नेत्री ने जिला पुलिस को दी थी। शिकायत के तुरंत बाद पुलिस ने टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी थी। जिसके बाद आरोपी को 3 दिन के अंदर ही गिरफ्तार किया है।
आरोपी के साथ इस फिरौती मांगने वाले मामले में एक यूपी की महिला भी शामिल थी उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी पर इससे पहले भी हत्या डकैती लूट के कई मामले शामिल है। आरोपी 2015 से लगातार हाई प्रोफाइल गैंग के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।हालांकि झज्जर में फिरौती मांगने की उनकी पहली वारदात थी।