पंजाब डेस्क: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने एक अहम कदम उठाया है। कोरोना के दूसरी लहर को कंट्रोल करने के लिहाज से कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने बुधवार को अहम फैसला लिया है। जिसके अनुसार, पूरे पंजाब में नाइट कफ्यू का ऐलान कर दिया है। सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, पंजाब के सभी इलाकों में 30 अप्रैल तक रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब के सिर्फ बारह जिलों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गयी थी और यहां 10 अप्रैल तक इसे लागू किया गया था। हालांकि, अब कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब नाइट कफ्यू को पूरे राज्य में लागू करने का एलान किया गया है। इसको लेकर जारी किए आदेश के मुताबिक, इस दौरान राजनीतिक धरने-प्रदर्शन आदि पर भी रोक लगा दी गई है। तो वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।