Friday , 20 September 2024

हिमाचल में फिर लगी सख्त पाबंदियां, CM जयराम ने दिए ये निर्देश

  • हिमाचल में लगी पाबंदियां
  • कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया फैसला
  • सीएम जयराम ठाकुर ने बैठक में लिए कई फैसले

हिमाचल डेस्क: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जयराम सरकार ने एक बार फिर सख्त रवैया अपनाया है। जी हां, प्रदेश सरकार ने नई बंदिशें लागू कर दी हैं। कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकार ने अब शादी समारोहों में इंडोर में 50 लोग और खुले में 200 लोग ही शामिल होने की अनुमति दी है। तो वहीं, मंदिरों और धार्मिक स्थलों के भीतर हवन करने पर पाबंदी लगा दी है, लेकिन लोग मंदिरों में प्रवेश कर सकेंगे। अंतिम संस्कार में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर 15 अप्रैल से निकाली जाने वाली स्वर्णिम रथ यात्राएं रद्द कर दी गई हैं।

बता दें, हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए एकबार फिर सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। तो वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 66237 तक पहुंच गया है। 3740 सक्रिय मामले हैं।

Raed More Stories
जानें क्यों मनाया जाता है ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ ?
महाराष्ट्र में कोरोना ने धारण किया भयंकर रूप, जानें कैसे हैं हालात ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *