Saturday , 23 November 2024

उचाना एसडीएम कार्यालय की महिला कर्मचारी ने किया सुसाइड, SDM समेत 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उचाना तहसील की सरल केंद्र में आउटसोर्सिंग के तहत लगी कंप्यूटर ऑपरेटर खटकड़ गांव की एक महिला ने वीरवार रात जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर लिया। मरने से पहले मृतक महिला ने पांच पन्ने का सुसाइड नोट और वाइस रिकार्डिंग छोड़ी है। जिसमें एसपी को गुहार लगाते हुए उचाना के एसडीएम समेत 12 कर्मचारियों पर प्रताड़ना, गलत काम करने, अश्लील हरकत करने के संगीन आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट और महिला के पति की शिकायत के आधार पर उचाना थाना पुलिस ने एसडीएम समेत 12 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने, छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। 

सुसाइड नोट में 35 वर्षीय महिला ने लिखा है कि पिछले पांच-छह महीने से उसके साथ काम करने वाले सुखदेव, भारतभूषण, संदीप क्लर्क, अर्जुन, मन्नू, अतुल, प्रवीण समेत दूसरे कई कर्मचारी उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। उसके साथ अश्लील हरकत की जाती हैं और गलत काम करवाया जाता है। उसकी यूजर-आईडी को लॉग इन कर गलत तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाते हैं। यही नहीं सरल केंद्र की आईडी को बाहर दूसरी जगह से लॉगइन कर ड्राइविंग लाइसेंस जारी करवाए जाते थे। देखना होगा कि इस मामले में पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *