कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सरकार के सामने आर-पार के मूड में बैठे हैं। इसी कड़ी में आज किसानों ने भारत बंद का एलान किया था। जिसका अंबाला में पूरा असर नजर आया। हालाँकि आज अंबाला में सुबह सुबह बाजार खुलने लगे थे, लेकिन 11 बजते ही सभी दुकानदारों ने दुकाने बंद कर दी। वहीं किसान यूनियन के बैनर तले सैंकड़ों किसानों ने अंबाला में मोटरसाइकिल रैली निकाल लोगों से सहयोग माँगा और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान किसानों ने बाजार बंद रखने के लिए व्यापारियों का आभार जताया। वहीं अब किसानों ने अंबाला में यह भी एलान कर दिया कि आने वाले निगम चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवारों को हराने के लिए भी किसान काम करेंगे।
सैंकड़ों की संख्या में किसानों ने अंबाला के बाजारों में मोटरसाइकिल रैली निकालकर दुकानदारों से किसानों का साथ देने की अपील भी की। अंबाला के बाजारों में घूम रहे किसानों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।