हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स नशा तस्करों के खिलाफ सख्त हो गई है और पुलिस के द्वारा लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हिसारयूनिट के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने दो नशा तस्करो को साढ़े सात किलो अफीम सहित करनाल के अँधेड़ा गांव से काबू किया है। पुलिस ने शुभा सिंह व बलजीत सिंह नाम के दो आरोपी तस्करों को काबू किया है। पकड़े गए नशा तस्करो से एक ब्रेजा कार व साढ़े सात किलोग्राम अफीम बरामद की है।
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना-सदर करनाल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है। दोनो आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेगी, ताकि जांच के दौरान इस मामले के अन्य सप्लायर के बारे में पता चल सके। देखने वाली बात होगी कि पूछताछ के बाद पुलिस मामले मे आगे क्या कार्रवाई करती है।