Wednesday , 18 September 2024

उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ संपन्न हुई छठ पूजा, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा विशेष ध्यान

 उगते सूर्य की अराधना के साथ ही पूर्वांचल का महापर्व छठ पूजा का समापन हो गया। देश के अलग अलग हिस्सों से कई खूबसुरत तस्वीरें देखने को मिली। हरियाणा में भी छठ पर्व की छठा देखने को मिली।ये तस्वीरें फतेहाबाद से सामने आई हैं। जहां बिहार और उत्तर प्रदेश से आकर बसे कई परिवारों ने श्रद्धा और उल्लास से छठ का पर्व मनाया। श्रद्धालुओं ने पानी में खड़ा होकर सूर्य को अर्ध देकर अपने व्रत को खोला। छठ पर्व से जुड़े मान्यताओं के बारे में घाट पर मौजूद कई लोगों ने जानकारियां दी।    

छठ पूजा भगवान सूर्य की उपासना का पर्व माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार छठ देवी सूर्य की बहन है। ये व्रत बच्चों और परिवार की मंगलकामना के लिए मनाया जाता है। इस पर्व के दौरान 3 दिन तक अन्न व जल ग्रहण नहीं करते। जबकि समापन के तीसरे दिन भगवान सूर्य को पानी में खड़े होकर पूजा करते हुए अर्घ देते हैं। 

21 नवंबर को सुबह सूर्य उदय होने पर अर्ध्य देकर व्रत खोला गया। इस व्रत को लेकर इन लोगों में काफी उत्साह देखा गया तथा पानी में नहाते तथा खाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *