नांगल चौधरी के गांव धौलेड़ा में धड़ल्ले से हरे पेड़ बिना किसी इजाजत से काटे जाने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना मिली तो स्थानीय वन विभाग की टीम ने छापा मारकर काटे गए पेड़ों की लकड़ी बरामद कर ली। बता दें कि धौलेड़ा बस स्टैंड पर सुबह नाला बना रहे ठेकेदार ने एक के बाद एक पेडो को काटना शुरू कर दिया था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग व मीडिया को दी । जिसके बाद यह बात सामने आई कि वन विभाग से इन पेड़ों की कटाई के लिए कोई इजाजत नहीं दी गई थी। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार अपने आप को मंत्री का आदमी बता उल्टा उन्हें ही धमका रहा है।