Wednesday , 18 September 2024

आयशर केंटर पर पाक का झंडा लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, केंटर में भरी हुई थी गाय-भैंसो की हड्डियां

पलवल में आयशर केंटर पर पाक का झंड़ा लगाकर चलने वाले आरोपी को पुलिस केंटर सहित काबू कर लिया जबकि आरोपी का दूसरा साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया,,,,,,,,बतादें कि इस केंटर में गाय-भैंसो की हड्डियां भरी हुई थी,,,,,,, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह की धारा 153 बी और पशु क्रुरुता सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है,,,,,,,वहीं मामले में पलवल कैंप थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रुम से सूचना मिली कि पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर जीवनधारा अस्पताल के समीप पब्लिक ने एक आयशर केंटर पकड़ा हुआ हैं,,,,,,, जिसके ड्राईवर साइड पर पाकिस्तान का झंडा लगा हुआ है,,,,,,, सूचना मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक केंटर नंबर यूपी-38,टी-2539 में गाय-भैंसो की हड्डियां भरी हुई थी,,,,,,, और चालक साइड पर पाकिस्तान का झंडा लगा हुआ था,,,,,,,,, मौके पर इकट्ठी भीड़ ने एक व्यक्ति को काबू किया हुआ था,,,,,, जिसको हिरासत में लिया गया,,,,,,,जबकि आरोपी का दूसरा साथी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया,,,,,,,पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तोसीम निवासी छोटा हसनपुर जिला संभल यूपी बताया और अपने फरार साथी का नाम राजकुमार निवासी मुसापुर यूपी बताया,,,,,, गहन पूछताछ में बताया कि वे पशुओं से भरे केंटर को लेकर तावडू (मेवात) से यूपी के जिला संभल जा रहे थे,,,,,,, पुलिस द्वारा केंटर को पुलिस लाईन में खड़ा कराया गया,,,,,,पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी अशोक निवासी गांव बड़ौली की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह की धारा-153बी व पशु क्ररुता एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है,,,,,,,,

फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ,,,,,,,और उसके फरार साथी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है,,,,,,,,,, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया हालांकि अब देखना होगा कि मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी कब तक हो पाती हैं,,,,,,और पुलिस पूछताछ में इनसे और क्या क्या खुलासे होते हैं,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *