Sunday , 15 September 2024

पुरानी सब्जी मंडी को नई जगह किया जा रहा शिफ्ट, पुरानी मंडी के मासाखोर और व्यपारियो ने किया प्रदर्शन

पानीपत की पुरानी सब्जी मंडी को नई जगह शिफ्ट करने को लेकर पुरानी मंडी के सभी मासाखोर और व्यपारियो ने विधायक के घर के बाहर प्रदर्शन किया और आठ प्रमुख मांगे रखी,,,,,,दरअसल पानीपत की पुरानी सब्जी मंडी जो कि सनौली रोड पर पिछले कई सालों से चल रही है,,,,,, इस सब्जी मंडी को 1 सिंतबर को नई अनाज मंडी में शिफ्ट करना था,,,,,,,लेकिन कोविड के चलते यह मंडी सोमवार को ही नई अनाज मंडी में शिफ्ट हो गई,,,,,,,जिसको लेकर  सब्जी मंडी के मासाखोर यूनियन के सदस्यों और व्यापारियों ने पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज के घर के बाहर प्रदर्शन किया,,,,, और मांग की गई की नई सब्जी मंडी में सुविधाओं का अभाव है,,,,,,,,वहाँ पानी और सीवरेज की सुविधा नही है,,,,,,इसलिए जब तक सुविधा नहीं पूरी होती तब तक मंडी स्विफ्ट नहीं की जाए,,,,,,,मासाखोर यूनियन के प्रधान ने कहा कि पिछले कई सालों से वहा पर सीवरेज की पानी की व्यवस्था नही है,,,,,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है,,,,, कई लोगों को अभी तक वहां पर जगह भी  नहीं मिली है,,,,,

वहीं विधायक प्रमोद विज ने कहा कि कोरोना के चलते मजदूर कम थे जिसके कारण नई अनाज मंडी में दुकानें नही बन पाई थी,,,,,,और हमने 15 नवंबर तक मोहलत दी थी कि अपना काम पूरा कर ले,,,,,,,उन्होंने कहा कि मंडी नई जगह पर शिफ्ट होने जा रही है इसमें कोई शंका है,,,,,,,,,विधयाक ने कहा कि अभी तक जगह अलाट नहीं हुई है,,,,,,

दरअसल प्रदेश में सरकार की परेशानियां लगतार बढ़ती जा रही हैं,,,,,,और आए दिन कोई ना कोई संगठन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल बैठ जाता हैं,,,वहीं इस कड़ी में अब पानीपत में मंडी की शिफ्टिंग को लेकर भी विरोध प्रदर्शन का दौर जारी हैं,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *