Wednesday , 18 September 2024

करनाल मार्किट कमेटी में फिर हुआ धान खरीद घोटाला, आढ़तियों पर फर्जी गेट पास काटने के आरोप में मामला दर्ज

करनाल मार्किट कमेटी में फिर से धान खरीद घोटाला हुआ हैं,,,,,,,,वहीं इसको लेकर करनाल मार्किट कमेटी के सेक्टरी सहित कई कर्मचारी और संबंधित कई आढ़तियों के खिलाफ फर्जी गेट पास काटने के आरोप में सिटी थाना पुलिस ने भादंसं की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैं,,,,,,जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की और से मार्किट कमेटी करनाल के सेक्टरी सुंदर सिंह उनके सहयोगी और कई आढ़तियों के खिलाफ संगीन धाराओं 120-बी, 420, 467, 468 है,,,,,,, और 471 में मुकदमा दर्ज कराया है,,,,,,,,, पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उन्होंने विगत दिनों नई अनाज मंडी करनाल में जब जांच की तो पाया गया,,,,,,,, कि मार्केट कमेटी करनाल द्वारा लगभग 20 हजार क्विंटल धान के फर्जी गेट पास काटे गए हैं,,,,,,,,,, यह मामला करनाल के एसडीएम आईएएस अधिकारी आयुष सिंहा के संज्ञान में आने के बाद पुलिस में कार्रवाई की,,,,,,,तो वही इस मामले के प्रकाश में आने के बाद मार्केट कमेटी करनाल और इस कांड के आरोपियों में खलबली मच गई है,,,,,, बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा कार्रवाई पूरी तरह से अमल में लाए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं,,,,,,

आरोप है कि सुंदर सिंह ने अपने पद की गरिमा को तार-तार करते हुए अपने स्तर पर धान खरीद से पहले कुछ प्राइवेट कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया था,,,,,,, बताया जा रहा है कि सुंदर सिंह के पास ऑनलाइन गेट पास काटने का पासवर्ड और संबंधित पिन कोड थे,,,,,,,,,, जिसका गैर जिम्मेदाराना से इस्तेमाल किया गया,,,,,, और यह फर्जीवाड़ा कर दिया गया,,,,,,,,, पता चला है कि इस पूरे मामले की जांच को और तेज करते हुए यमुना बेल्ट के आसपास के गांव के किसानों के खेतों में कौन-कौन सी फसल लगाई गई थी,,,,,,,,, इसकी भी जांच की जा रही है,,,,,,,,हालांकि अब दाखना होगा कि आगे जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता हैं,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *