बढ़ते वायु प्रदूषण से जहां सरकारें चिंतित हैं,,,,,,वहीं आम वर्ग में इससे होने वाली परेशानी के साथ चिंता भी है,,,,,कोरोना काल में यदि इस तरह से प्रदूषण बढ़ता रहा,,,,,तो लोगों की जान पर बन सकती है,,,,,,इसलिए बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लोग दिवाली क्रेकर फ्री मनाने की बात कह रहे हैं,,,,,,,खास बात यह है कि पटाखामुक्त दिवाली मनाने के लिए जहां बुजुर्ग लोगों को प्रेरित कर रहे हैं,,,,,, तो वहीं युवा वर्ग भी पटाखों से तौबा करने की बात कह रहे हैं,,,बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए जहां एनजीटी, सुप्रीम कोर्ट से लेकर सरकारें भी चिंतित हैं,,,,,,,और प्रदूषण को रोकने के लिए स्पेशल आयोग भी बनाए गए हैं,,, वहीं अब आम जनता भी इसमें अपना योगदान देने के लिए आगे आने लगी है,,,,,लोगों की मानें तो प्रदूषण से ना केवल इंसान प्रभावित होता है,,,,,,,बल्कि अन्य जीव जंतु भी इसकी विभीषिका से प्रभावित हुए बिना नहीं रहता,,,,,,,,इस बार बहुत से दुकानदार ऐसे भी आगे आए जिन्होंने कहा कि ना तो पटाखा बेचेंगे और ना ही खरीदेंगे और ना ही चलाएंगे,,,,,,ऐसे में अंदाजा लगाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है कि लोगों का मोह पटाखों से भंग होता जा रहा है,,,,,,
पर्यावरण प्रदूषण को लेकर जहां शासन और प्रशासन की चिताएं बढ़ रही हैं,,,, वहीं आम जनता भी प्रदूषण को लेकर काफी चिंतित हैं,,,,,,,और इसको लेकर अब फतेहाबाद के लोगों ने बड़ा फैसला लेते हुए इस दीवाली पटाखे ना जलाने का संकल्प लिया हैं,,,,,,,और इसको लेकर जहां जिले के बुजुर्ग लोगों को जागरूक कर रहै हैं,,,, तो वहीं युवा भी उनकी इस बात का पूरी तरह से समर्थन कर रहै हैं,,,