चंडीगढ,12 अक्टूबर। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में पाकिस्तान की जेल में बंद बीएसएफ के जवान सुरजीत सिंह की रिहाई का मामला अंतराष्ट्रीय न्यायालय में भेजने की मांग को लेकर याचिका पेश की गई है।
जस्टिस सूर्यकांत की पीठ ने याचिका पर सुनवाई कर 13 नवम्बर को जवाब दाखिल करने के लिए भारत सरकार को नोटिस जारी किए है।
सुरजीत सिंह वहीं जवान है जिसकी रिहाई पाकिस्तान ने सरबजीत की जगह करने का ऐलान किया था। पाकिस्तान की ओर से पहले सरबजीत की रिहाई का ऐलान किया गया था लेकिन बाद में कहा गया था कि सरबजीत नहीं बल्कि सुरजीत सिंह को रिहा किया जाना है। लेकिन जब सीमा पार कर रिहा किया गया जवान भारत पहुंचा तो वह भी सुरजीत सिंह न होकर एक अन्य जवान मक्खन सिंह निकला। मक्खन सिंह ने इस बात की पुष्टि की कि सुरजीत सिंह पाकिस्तान की जेल में बंद है। कुछ अन्य कैदियों ने भी सुरजीत के जेल में होने की पुष्टि की।
वरिष्ठ अधिवक्ता एचसी अरोडा ने बताया कि अब सुरजीत सिंह की रिहाई के लिए हाईकोर्ट में सुरजीत की पत्नी अंग्रेज कौर की ओर से दाखिल की गई है। याचिका में मांग की गई है कि सुरजीत की रिहाई का मामला अंतराष्ट्रीय न्यायालय में ले जाया जाए।