Wednesday , 18 September 2024

डिटेक्टिव सैल ने बाइक चोर गिरोह को किया काबू , 21 बाइक चोरी की वारदातों को दिया था अंजाम

पलवल जिला में अब चोरो पर नकेल कसी जा रही हैं,,,,,, वहीं इस कड़ी में पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि डिटेक्टिव सैल इंचार्ज विश्व गौरव की टीम जिसमें सिपाही अजीत और कर्मवीर शामिल थे क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थी,,,,,,, उसी दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति चोरी की बाइक सहित अलावलपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास मौजूद है,,,,,,,,,,सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपियों को बाइक सहित काबू कर लिया गया,,,,,,, पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम चंदरपाल निवासी गांव डकौरा और राकेश बताया,,,,, मौके पर बरामद की गई बाइक को आरोपियों ने 22 अक्टूबर को सब्जी मंडी से चोरी किया था,,,,,,,, आरोपियों को अदालत में पेश कर गहन पूछताछ के लिए दो दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया,,,,,,,वहीं रिमांड की अवधि के दौरान सामने आया कि आरोपियों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर कैंप थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह से 21 बाइकों को चोरी किया हुआ है,,,,,,,, आरोपी बाइकों को चोरी कर उनके पार्टों को अलग-अलग करके बेच देते थे,,,,,,,,,,,, आरोपियों से दो बाइक, नंबर प्लेट और बाइक के अन्य पार्टों को बरामद किया गया,,,,,,,,,,फिलहाल पुलिस तीसरे फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है,,,,,,,,, 

अब देखना यह होगा कि गिरोह के फरार मुख्य आरोपी को पुलिस कब तक गिरफ्तार कर पाती है,,,,,,और इन आरोपियों पर आगे क्या कार्रवाई होती हैं,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *