Wednesday , 18 September 2024

करनाल में पराली जलाने को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, गोंदर और रम्बा गांव के सरपंच को किया निलम्बित

करनाल पराली जलाने की घटनाओं पर जिला प्रशासन अब और सख्त हो गया है,,,,,,,,, गुरुवार को फसल उयायुक्त निशांत कुमार यादव ने पिछले साल की तुलना में पराली जलाने से संबंधी आगजनी की घटनाएं अधिक पाए जाने पर गोंदर और रम्बा गांव के सरपंच को निलम्बित कर दिया है,,,,,,,,, इतना ही नहीं जिले में अबतक दोषी पाए गए 392 किसानों पर 9 लाख 85 हजार 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया,,,,,,,,, तथा 95 एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी हैं,,,,,वहीं उपायुक्त ने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन के तहत पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान लगातार जारी है,,,,,,,,, इसके तहत प्रशासन के उच्च अधिकारी गांव-गांव पहुंचकर ग्राम पंचायत तथा किसानों को जागरूक कर रहे हैं,,,,,,,, लेकिन इसके बावजूद भी जिले में 834 आगजनी की घटनाएं सैटेलाईट से प्राप्त हुई है,,,,,,,, जिनमें से 635 घटनाएं वैरिफाई हो चुकी हैं,,,,,,,,, इसके चलते जिले के 49 गांव रेड जोन में आ गए हैं,,,,,,,,,, प्रशासन इसको लेकर पूरी तरह से गंभीर है,,,,,,,,,, इन गांवों में 250 एनसीसी और एनएसएस वॉलिंटियर्स तैनात किए गए हैं,,,,,,,, जोकि ना केवल आगजनी की घटनाओं पर कड़ी नजर बनाए हैं,,,,,,,बल्कि गांवों में जागरूकता रैली निकालने के साथ-साथ पराली जलाने से संबंधी घटनाओं की फोटाग्राफ के साथ सूचना प्रशासन को दे रहे है,,,,,,,,,

दरअसल किसानों द्वारा पराली जलाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं,,,,,वहीं अब करनाल प्रशासन ने पराली जलाने वालों पर सख्त रूख अपना लिया हैं,,,,,,और कड़ी में गोंदर और रम्बा गांव के सरपंच को निलम्बित भी कर दिया गया है,,,,,फिलहाल देखना होगा कि इन मामलों पर लगाम कब लग पाती हैं,,,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *