फतेहाबद में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर परिषद से जुड़े कर्मचारी दूसरे दिन भी क्रमिक भूख हड़ताल पर रहे,,,,,,,,,, नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर प्रदेशभर में कर्मचारी 2 दिनों की क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं,,,,,,,,,नगर परिषद कार्यालय के बाहर हड़ताल पर कर्मचारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,,,,,,,, कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाली 8 नवंबर को प्रदेशभर के कर्मचारी गृहमंत्री अनिल विज के आवास का घेराव करेंगे,,,,,,,,, कर्मचारियों ने कहा कि नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रतिनिधि मण्डल की पंचकूला शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के महानिदेशक के साथ बातचीत हुई,,,,,,,,, 25 अप्रैल और 17 अगस्त को निकाय मंत्री अनिल विज के साथ समझौता हुआ था,,,,,,,,, इसमें कहा गया था कि सभी कर्मचारियों को जोखिम भत्ता 4 हजार रुपये देने और कोरोना से कर्मचारी की मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये की राशि को बढ़ाकर 50 लाख रुपये देने की फाइल मुख्यमंत्री की टेबल पर है,,,,,,, जिसे जल्द अपू्रव कर दिया जाएगा,,,,,,,, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई,,,,,,,, जिला प्रधान राजा राम और सतबीर सहारण ने कहा कि यदि अब भी सरकार ने समझौते को लागू नहीं किया और कर्मचारियों की मांगों को नहीं मानी तो 8 नवंबर को अम्बाला में शहरी निकाय मंत्री अनिल विज का घेराव किया जाएगा,,,,,,,
फिलहाल देखना होगा कि प्रशासन कब इन कर्मचारियों की मांगों को पूरा करता हैं,,,,,,और कब इन कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन खत्म होता हैं,,,,