यमुनानगर में पहले पकडी गई शराब की फैक्टरी का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था,,,,,,,, कि एक और मामला सामने आ गया,,,,,दरअसल ठेकेदारों की शराब को सीएम फलाइंग ने गुप्त सूचना के आधार पर कब्जे में ले लिया,,,,,,, सीएम फलाइंग की माने तो उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में बिना परिमट के शराब सप्लाई हो रही है,,,,,,, और तभी टीम ने जोडिया नाके पर आ रही दो शराब की गाडियों को रोका तो वही हमीदा इलाके से एक गाडी को कब्जे में ले लिया,,,,,,,बतादें कि यह तीनों गाडिया बिना परिमट के ही शराब को सप्लाई कर रही थी,,,,,, हालाकि बिना परिमट के जिले भर में शराब की सप्लाई हो रही है,,,,,, और ऐसे में अब सीएम फलाइंग उन पर भी शिकंजा कसने की बात कह रही है,,,,,,,,,,
हालांकि इस मामले में पुलिस ने दो ठेकेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं,,,,,,,,बतादे कि त्यौहार के दिनों में ठेकेदार अवैध स्टाक जमा कर रहे है,,,,,, और उसमें भले ही शराब हो या फिर कुछ और लोग धडल्ले से दो नंबर के कामो को अंजाम दे रहे है,,,,,, और अब सीएम फलाइंग इन पर शिंकजा कस कर इनके खिलाफ कार्रावाई करने में लगी हुई है,,,,