अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर पालिका कर्मचारियों ने दो दिवसीय भूख हड़ताल शुरु कर दी हैं,,,,,,, नगर पालिका कर्मचारी संघ के आह्वान पर भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की,,,,,,, कर्मचारियों का कहना था कि सरकार ने पिछली बैठक के दौरान कर्मचारियों के साथ जो वायदे किए थे,,,,,,,, उन्हें भी पूरा नहीं किया है,,,,,,,,,,उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं करती है,,,,,,,,, तो आने वाले समय में अपने संघर्ष को तेज कर देंगे,,,,,,,,,उन्होंने कहा कि पिछली बार सरकार के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक के दौरान कर्मचारियों को 4 हजार रुपए जोखिम भत्ता दिए जाने की बात स्वीकार हुई थी,,,,,,,,, लेकिन सरकार ने अबतक उसे लागू नहीं किया,,,,,,, कोरोना काल के दौरान कोरोना योद्धा बने सफाई कर्मचारी पहली पंक्ति में खड़े थे,,,,,,, सरकार ने उनका बीमा करवाए जाने की बात कही,,,,,,,, लेकिन उसे भी आज तक पूरा नहीं किया,,,,,,,,, इसके साथ ही 2018 में लगे कर्मचारियों को पेरौल पर किया जाना था,,,,,,,, सरकार अभी तक उसे भी पूरा नहीं कर पाई है,,,,,,,, साथ ही फायर बिग्रेड कर्मचारियों की मांगे भी लंबित चली आ रही हैं,,,,,,,,उन्होंने शासन से उनकी लंबित मांगों को पूरा करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करे ,,,,,,,अन्यथा उन्हें संघर्ष का रास्ता आख्तियार करना पड़ सकता है,,,,,,,,
एक तरफ जहां बरौदा उपचुनाव को लेकर पार्टियांं प्रचार करने में जुटी हैं,,,, वहीं दूसरी तरफ कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया हैं,,,,,, औऱ लगातार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं,,,