रतिया की अनाज मंडी में गेट पास और सुविधाओं की समस्या के बाद हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड ने अनाज मंडी का दौरा किया। आज यानि सोमवार को मार्केटिंग बार्ड से चीफ एडमिनीस्ट्रेटर सुमेधा कटारिया ने मार्केट कमेटी कार्यालय का निरीक्षण किया और कर्मचारियों का मूवमेंट रजिस्टर पूरा न होने पर कर्मचारियों को फटकार भी लगाई। इस दौरान उन्होंने सचिव से रजिस्टर को लगातार सुचारू रूप से चलाने के लिए कहा। रतिया रोड़ स्थित अतिरिक्त अनाज मंडी में पहुंचकर धान खरीद का जायजा लिया ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो। मार्केट कमेटी द्वारा अनाज मंडी के बाहर पानी की उचित व्यवस्था के लिए कमेटी कार्य की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी न हो इसके लिए निरीक्षण किया गया है।
एडमिनीस्ट्रेटर सुमेधा कटारिया के दौरे के बाद मडी की व्यवस्थाओ में क्या परिवर्तन आता है, ये अब देखने वाली बात होगी। क्योंकि रतिया की अनाज मंडी में देखने में आया था कि किसानों ने व्यवस्था ना मिलने से वहां जाम लगा दिया और गेट पास को लेकर भी किसानों की नाराजगी देखने को मिली थी।