Sunday , 24 November 2024

क्या आप पर भी वाहन के लिए लगा था 20 से 25 हजार का जुर्माना, अब मिलेगी बड़ी राहत

यमुनानगर के ट्रैफिक थाना में हजारो की तदात में खड़े दिखाई दे रहे इन वाहनों को अब सरकार छोड़ देने का मन बना रही है और वो भी महज 500 और 1000 के जुर्माने के साथ। बता दें कि ये वो वाहन है जिन्हें लाॅकडाउन के दौरान पुलिस ने पकड कर इन पर 20 से 25 हजार रू जुर्माना किया था। जबकि मोटर साइकिल व एक्टिवा की कीमत पाॅंच से दस हजार थी। ऐसे में जो लोग जुर्माना नही भर सके थे, उन्होंने अपने वाहनो को थाने में ही छोड दिया। तो वहीं अब अकेले यमुनानगर में ही हजारों की तदात में ये वाहन खड़े खड़े जंग खाने लगे हैं। जिस पर सरकार ने यह फैंसला लिया कि इन वाहनों को जल्द से जल्द छोड कर वाहन मालिको तक पहुंचा दिया जाए।  

हालांकि इन वाहनो को थाने से ले जाना आपके लिए आसान नहीं होगा। क्योंकि जो गलती हुई है, उसे देखते हुए सरकार ने इन टू व्हीलर वाहनों पर पांच सौ और फोर व्हीलर पर एक हजार रू जुर्माना लगा दिया है। यह जुर्माना आरटीओ आफिस में भरकर उसकी पर्ची ट्रैफिक थाने में दिखाना होगा और तभी आप अपने व्हीकल को घर ले जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *