लगता है कि हरियाणा के किसान आंदोलन में अब अमेरिकी राष्ट्रपति डानल्ड ट्रम्प की भी एंट्री हो चुकी है। तभी तो करनाल में आंदोलन कर रहे किसानों ने डानल्ड ट्रम्प के बहाने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया है। दरसअल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेट जो बाइडेन के बीच शुक्रवार को आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट हुई। इसमें ट्रम्प ने भारत को गंदा बताया। क्लाइमेट चेंज पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि चीन और रूस के साथ भारत भी हवा खराब करने के लिए जिम्मेदार हैं। बस इसी बात पर किसान भड़क गए और उन्होंने ट्रम्प के बहाने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा। किसानों का कहना है कि भारत से दोस्ती के बावजूद ट्रम्प ने भारत को ही गंदा कह डाला। इस पर किसानों का कहना है कि अब तक पराली का धुंआ सिर्फ दिल्ली तक ही जाता था और अब अमेरिका भी पहुंच गया।
किसानों ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को निशाने पर लेते हुए कहा कि वहां जंगलों में आग लगी रहती है वो उनको नजर नहीं आती, हमारा धुंआ सबको नजर आता है।
एक तो हरियाणा के किसान वैसे ही कृषि कानूनों को लेकर धरने पर बैठे हैं। तो वहीं ऐसे में डोनाल्ड ट्रम्प की बातें कहीं आग में घी डालने का काम ना कर दें। क्योकि ट्रम्प ने पराली जलाने के मामले को लेकर प्रदूषण फैलाने की बात कही थी।