फतेहाबाद में एक अन्नदाता किसान से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि धोखाधड़ी कर किसान को लगभग 11 लाख चूना लगाया गया। किसान ने धोखाधड़ी का ये आरोप आढ़ती समेत कुल 4 लोगों पर लगाया है। आरोप है कि फसल की राशि निकलवाने के नाम पर आढ़ती व उसके पुत्र ने किसान से फर्जीवाड़ा किया। इस पूरे मामले की जानकारी डीएसपी सुभाष चंद्र ने दी। उनकी माने तो अनाजमंडी के आढ़ती धर्मेंद्र व अमित ने खाद्य आपूर्ति विभाग के नियंत्रक प्रमोद कुमार और विभाग में ही तैनात क्लर्क विकास की मदद से फर्जी कागजात तैयार किए और उक्त किसान के खाते से लगभग 11 लाख रुपए से अधिक की राशि निकाल ली।
डीएसपी ने बताया कि अनाजमंडी के व्यापारी के नियंत्रक सहित खाद्य आपूर्ति विभाग तत्कालीन नियंत्रक प्रमोद कुमार व क्लर्क विकास के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। मामले में आगामी जांच जारी है। अब इस मामले मे पुलिस का अगला कदम क्या होता है, ये देखने वाली बात होगी।