करनाल में आज यानि शनिवार को प्लाज्मा दान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार ने प्लाज्मा दान करने वाले कुल 28 लोगो को प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया और उनका आभार जताया। बता दें कि जिले उन लोगो को सम्मानित किया जिन्होंने कोरोना को मात देकर जीत हासिल की और दूसरों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा दान किया। इन 28 प्लाज्मा डोनर लोगो में एक कोरोना योधा रोमिका पहली लडकी भी आगे आई और ठीक होने के बाद लड़की ने अपने परिवार प्लाज्मा डोनेट किया । उपायुक्त सभी को प्लाज्मा डोनर का शुभकामनाएं दी और उनका आभार व्यक्त किया।
प्लाज्मा डोनेट करने से दूसरे कोरोना संक्रमितो की जान बचाई जा सकती है। क्योंकि अभी तक कोरोना के लिए कोई उपयुक्त दवा का इजाद नहीं हुआ है। लिहाजा स्वास्थय विभाग कोरोना से ठीक हुए लोगों के खून से प्लाज्मा लेकर उनके एंटीबोडीज से बाकी मरीजो का इलाज कर रहा है।