केन्द्र सरकार के नये कृषि कानूनों में आढ़ती और व्यापारी मंडी सिस्टम खत्म किए जाने की बात बार बार कह रहे थे। हालांकि इस बात पर सरकार के मंत्री व मंडी सिस्टम खत्म ना किए जाने का दावा करने लगे थे। लेकिन अब भाजपा के राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने माना है कि सरकार वर्तमान मंडी सिस्टम के साथ एक समानांतर सिस्टम लागू करने जा रही है। हालांकि उनका दावा है कि पुराना मंडी सिस्टम चालू रहेगा उनकी माने तो किसानों की दिक्कतों को दूर करने के लिए एक नया सिस्टम समानांतर चलेगा।
सांसद डीपी वत्स ने बताया कि ट्रैक्टर रैली हांसी में शुक्रवार को निकाली जायेगी। इस रैली के माध्यम से किसानों को बताया जायेगा कि किस तरह से ये नये कानून किसानों के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि किसनों को भ्रमित किया जा रहा है कि उनके सारे हित अडानी अंबानी के हाथ में होंगे।
आपको बता दें कि सांसद डीपी वत्स आज यानि शनिवार को हिसार में थे। जहां उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान मंडी सिस्टम और ट्रैक्टर रैली के बारे में कई जानकारियां दी।