टोहाना में बिजली विभाग को समय पर बिल ना देने वाले और डिफाल्टर उपभाक्ताओं के खिलाफ अब विभाग सख्ती करेगा। विभाग की चेतावनी के बाद भी अगर उपभोक्ता बिजली का बिल नहीं भरता है उसका बिजली का कनैक्शन काट दिया जाएग। दरसअल बिजली विभाग को गहरा घाटा सहन करना पड रहा है। रिकवरी में 60 प्रतिशत का घाटा निकल कर सामने आया। इसमें से भी बिजली लॉस की बात करे तो शहरी क्षेत्र में 17 से 18 प्रतिशत व गा्रमिण क्षेत्र में यह लास 60 प्रतिशत है। तक का है। इस बात की जानकारी बिजली विभाग के एक्सइएन रणबीर सिंह ने दी।
विभाग अधिकारी की माने तो बिजली विभाग के द्वारा कुछ साफट कॉनर उपभोक्ताओं को रिकवरी के लिए अधिक परेशान किया जाता है। जबकि कई संवेदनशील क्षेत्र में बिजली विभाग के कर्मचारी जाने से परहेज करते है।
उन्होने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपना बिजली का बिल समय पर भरे। नहीं तो कनेक्शन कटने में जरा भी देर नहीं लगेगी।