आज यानि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है। इस खास अवसर पर अंबाला में ट्रेडर्स वेलफेयर सोसायटी की ओर से अनोखी पहल की गई। सोसायटी के सदस्यों ने अंबाला छावनी के एल्डर होम में गांधी जयंती पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही वहां रह रहे बुजुर्ग लोगों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। बुर्जुगों को मास्क भी मुहैया करवाया। यह कार्यक्रम प्रधान विकास सिंगला की देखरेख में हुआ। जिसमें सोसाइटी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। सोसायटी द्वारा किए गए कार्यों की एल्डर होम में रह रहे बुजुर्गों की ओर से प्रशंसा की गई। साथ ही प्रधान विकास सिंगला की ओर से आश्वासन दिया यदि किसी भी चीज की जरूरत होगी वह यहां पर मुहैया करवाई जाएगी! उन्होंने महात्मा गांधी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया!
रेडक्रास से कार्यक्रम अधिकारी मनोज सैनी ने सोसायटी व प्रधान विकास सिंगला के कामों की सराहना की।
महात्मा गांधी को विश्व पटल पर अहिंसा के प्रतीक के तौर पर जाना जाता है! गांधी जी ने देश की आजादी के लिए जो किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है! महात्मा गांधी जी ने अपना पूरा जीवन सत्य की व्यापक खोज में समर्पित कर दिया था!