हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज यानि शुक्रवार को पंचकूला पहुंचे। यहां पर उन्हांेने सेक्टर 5 से गांधी जयंती के अवसर पर हरियाणा में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस अवसर पर मोबाईल वाटर टैस्टिंग लेबोरेटरी वैन को हरी झण्डी दिखाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर सभी लोगों को स्वच्छता के लिए आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी ठीक उसी तरह आज की पीढ़ी को स्वच्छता के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी।
मुख्यमंत्री ने यहां पर ये भी कहा कि आज हमें स्वच्छता को लेकर अभियान चलाना है ओर सभी को स्वछता का संकल्प लेना होगा।