किसानों द्वारा अंबाला-हिसार हाइवे जाम किये जाने के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी सरकार और जिला प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। तपती धूप और पूरी अँधेरी रात सड़क पर बिता चुका अन्नदाता अभी भी अंबाला की सड़कों पर डटा हुआ है। लेकिन अंबाला की मंडी में धान की खरीद अभी तक शुरू नहीं हुई। ऐसे में कृषि कानूनों की वजह से पहले से किसानों में रोष है तो वहीं अब धान की खरीद ना होने से किसानों का रोष अब दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। किसान सरकार को दिल खोलकर कोस रहे हैं और सरकार पर षड्यंत्र के तहत किसान को बर्बाद करने का आरोप भी लगा रहे हैं।
हालांकि प्रदेश की सरकार तो हर दफे किसानों के भलाई की बात करती हैं। तो वहीं दूसरी ओर ये किसान हैं जो अपने हक के लिए सड़क पर रात बिता रहे हैं और प्रशासन है कि इनकी सुध ही नहीं ले रहा। अब आगे इन किसानों का क्या होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।