Sunday , 15 September 2024

हिसार और फतेहाबाद में एक ही पुकार, ‘हाथरस की पीड़िता को न्याय दे सरकार’

हिसार के लघुसचिवालय में यूपी के हाथरस में दलित लड़की से हुए गैंगरेप व मर्डर कांड के विरोध में दलितों का गुस्सा फूट पडा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने लघुसचिवालय हिसार के मेन गेट पर डेरा डालते हुए बीजेपी सरकार विरोधी नारे लगाए और पीएम मोदी और सीएम योगी का भगवा कपड़ो में लिपटे दो पुतलों को एकसाथ फूंका। गुस्साए दलितों ने यूपी पुलिस पर इतने बड़े जघन्य कांड में भी जातीय मानसिकता  रखते हुए पक्षपात करने का गम्भीर आरोप लगाया।

तो वहीं फतेहाबाद में विभिन्न संगठनों ने अंबेडकर पार्क में इकटठे हो कर यूपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार का पुतला फूंक कर रोष व्यक्त किया। प्रदर्शकारियों ने पीड़िता को तुरंत न्याय दिलाने की मांग करते हुए आरोपियों को फांसी दिए जाने की बात कही। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ऐसे पिशाच प्रवृति के लोगों का समाज में रहना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है।

हाथरस की घटना के बाद से देशभर में गुस्से का माहौल है। हर कोई पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *