Sunday , 15 September 2024

हाथरस की दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने सड़क पर उतरे रतिया और टोहाना के लोग

उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद देशभर में शोक व गुस्से का माहौल है। देश मंे जगह-जगह पर शोक सभाएं व कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। तस्वीरें जिला फतेहाबाद के टोहाना की है। जहां  कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च में दर्जनों संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इन सबने हाथरस की पीड़िता की शोक सभा में गहरा दुख जताते हुए। इसे जघन्य अपराध बताया और पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। 

फतेहाबाद के रतिया में भी शहरभर के अनेक युवाओं ने केंडल मार्च निकाल कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और यूपी सरकार को आड़े हाथ लिया। इसके साथ ही योगी सरकार सेे इस्तीफे की मांग भी कर दी। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने  कहा कि यूपी में एक संत की सरकार है और संतों के साम्राज्य में एक लड़की के साथ विभत्य घटना सरकार के मुंह पर तमाचा है। हाथरस की घटना के बाद से देशभर में गुस्से का माहौल है। हर कोई पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सड़क पर उतर आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *