पलवल में इनेलो नेता अर्जुन चैटाला ने कार्यकर्ताओं के साथ सरकार के 3 कृषि कानूनों का विरोध किया और कहा की इनेलो काले कानूनों का तब तक विरोध करेगी जब तक सरकार इसे वापस नहीं ले लेती। अर्जुन चैटाला ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों की मेहनत पर डाका डालने के लिए काला कानून लेकर आई है। सरकार के काले कानूनों से किसान, मजदूर, मेहनतकश, कमेरा, व्यापारी सब परेशान है।
अर्जुन चैटाला ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के काले कानूनों का बदला बरोदा उपचुनाव में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम किसान की कमर नहीं टूटने देंगे। किसानों को सहारा देने का काम करेंगे। चैधरी देवी लाल की नीतियों का अनुसरण करते हुए, उनकी पालना करेंगे।
इस अवसर पर पलवल के जिलाध्यक्ष अजीत बॉबी और फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष देवेंद्र चैहान के अलावा इनेलो के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।