Wednesday , 18 September 2024

रोहतक में पत्नी ने कहा पति को मिले फांसी की सजा

रोहतक के लाखन माजरा थाने के अंतर्गत गांव बैंसी में कल सुबह अपनी ससुराल में पत्नी राजेश देवी की हत्या के मकसद से पहुंचा,,,,, जिसके बाद दिल्ली पुलिस का एसआई संदीप अपने ससुर रणवीर सिंह की हत्या कर फरार हो गया था,,,,,,,,वही पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए रोहतक पुलिस ने घर पर पुलिस तैनात कर दी है,,,,,,SI संदीप दहिया और उसकी पत्नी राजेश देवी का पिछले कई साल से विवाद चल रहा है,,,,,,,,,,संदीप की पत्नी राजेश ने पति के दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध के चलते विवाद का कारण बताया है,,,,,,,,,  विवाद के चलते पत्नी राजेश अपने दो बच्चों के साथ पिछले कई  से सालों अपने मायके बैंसी गांव में ही रह रही है,,,,वहीं आरोपी सब इंस्पेक्टर संदीप दहिया की पत्नी राजेश ने बताया कि 2010 में दोनों की शादी के बाद उसके पति संदीप को दिल्ली पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी मिली थी,,,,,,,,,,,, शादी के कुछ सालो बाद ही संदीप और उसका परिवार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा,,,,,,,, आए दिन की मारपीट और झगड़े से परेशान होकर उसने पति की शिकायत पुलिस में की थी न्याय के लिए उसने दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस दोनों को गुहार लगाई थी,,,,,,,,,,,  लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी,,,,,,,,,आखिर 2016 में उसने  इंसाफ के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया जिसके बाद उसका पति संदीप और उसके परिजन उसको और उसके बच्चों को खत्म करने की धमकी देने लगे,,,,,,,, 2017 में संदीप ने पत्नी  और दोनों बच्चों को रेल के आगे धकेल कर खत्म करने की भी कोशिश की थी,,,,,,,,,आरोपी की पत्नी राजेश ने आरोप लगाया है कि उसका पति अयास प्रवृत्ति का है ,,,,,,,और उसका पत्नी राजेश की भाभी के साथ अवैध सम्बंद है,,,,,,,,,इसी के चलते सन्दीप, पत्नी और बच्चों को रास्ते से हटाना चाह रहा है,,,,,,,,उसने उसके पिता की हत्या की है उसके बाद उसे और उसके बच्चों को और भी खतरा हो गया है,,,,,,,,, साथ ही पत्नी ने भरे मन से कहा है कि जिस तरह से उसके पति ने उसके पिता की हत्या की है उसी तरह उसके पति को भी फांसी की सजा मिलनी चाहिए,,,,,,,,

वहीं मामले में पुलिस ने बताया है कि कल घटना वाले दिन ही मृतक के बेटे की शिकायत पर आरोपी दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर संदीप दहिया पर अपने ससुर की हत्या करने के मामले में 302 का मामला दर्ज कर लिया है,,,,,,,,,,पुलिस की दो टीमें उसे गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रहीं हैं,,,,,,,,,,पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा,,,,,,,,,,,

फिलहाल देखना होगा कि पुलिस आरोपी SI को कब गिरफ्तार कर पाती हैं,,,, और कब  महिला और उसके बच्चो को इंसाफ मिल पाता है,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *