हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट की वरिष्ठ नेत्री चित्रा सरवारा अंबाला शहर की अनाज मंडी पहुंची और किसानों और आड़तियो की समस्याएं सुनी,,,,इस दौरान चित्रा सरवारा ने सरकार पर जमकर हमला किया,,,,, और कहा कि वादा खिलाफ सरकार जीरी की फसल नहीं उठा रही जिसके कारण किसान का सोना , मंडी में पड़ा खराब हो रहा है,,,,,,,चित्रा सरवारा ने कहा कि कृषि अध्यादेश के विरोध में उनका फ्रंट 5 अक्टूबर को एक बहुत बड़ा प्रदर्शन करेगा,,,,,जिससे किसानों को उनके साथ हुई कारगुजारी याद रहे,,,,,,,,
वहीं किसानों के बीच पहुंची चित्रा ने बताया कि किसानों की जीरी का मॉयस्चर लेवल इतना नीचे गिर गया है की अब यह बिकने लायक भी नहीं रहा,,,,,,,चित्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंडी में पड़े पड़े जीरी से चावल छिलके से निकल चुका है,,,,,,,,जिसके कारण अब शैलर भी इसे नहीं खरीदेगा,,,,,,,,,, जिसका खामियाजा अब कौन भुगतेगा,,,,,चित्रा ने कहा कि सरकार ने कंडीशन इतनी टाइट कर रखी है,,,,,,और इसमें इतनी बंदिशें हैं की कोई मार्जन नहीं रहा,,,,,,,,,
सरकार पर हमला बोलते हुए चित्रा सरवारा ने कहा कि सरकार अब किसानों के साथ जबरदस्ती कर रही है,,,,,,,,, लेकिन इनका एक स्टाइल है की जब चुनाव आएंगे तो यह,,,,,,,, , नौकरियां निकाल देंगे , खातों में दो दो हजार डाल देंगे,,,,,,, , पीले कार्ड बना देंगे , कुछ लोगों को छतें बनवा देंगे और ऐसे यह लोगों का ध्यान बंटा देंगे,,,,,,,, चित्रा ने कहा की किसान आंदोलन के बाद MSP बड़ा दी लेकिन वो रेट नहीं मिल रहा,,,,,,,चित्रा ने मांग करते हुए कहा कि सरकार MSP ना दे लेकिन इसका एक रेट सुनिश्चित कर दे जिससे नीचे फसल खरीदना गैर कानूनी हो,,,,,,
दरअसल पिछले कई दिनों से मंडी में किसान अपनी फसल को लेकर बैठा हैं,,,, लेकिन फसल की खऱीद नहीं हो रही और किसानों की फसल खुले आसमान के नीचे पड़ी हैं,,,, जिसको लेकर किसान काफी परेशान हैं,,,,फिलहाल देखना होगा कि आखिर किसानों की फसल की खरीद कब होती हैं,,, और कब किसानों की परेशानियों का हल हो पाता हैं,,