सोशल नेटवर्किंग साईट के जरिये खुद को पत्रकार बताने वाले लोग अब से जरा सावधान हो जाएं। क्योंकि सोशल नेटर्वर्किंग साईट पर पेज बनाकर खुद को पत्रकार बताने वाले फरेबी लोगों के खिलाफ अब अंबाला के पत्रकारों ने मुहीम छेड़ दी है। क्योंकि ऐसे फर्जी पत्रकारों की वजह से लोकतंत्र का चैथा स्तंभ यानि के मीडिया बदनाम हो रहा है। खुद को पत्रकार बताने वाले लोगों की वजह से राजनितिक दलों के नेता भी परेशान हैं। ऐसे में अब पत्रकारों द्वारा छेड़ी गई इस मुहीम को लेकर राजनितिक जगत के नेता भी इस मुहीम का समर्थन कर रहे हैं। मीडियाकर्मियों के इस फैसले का अंबाला से एचडीएफ नेता चित्रा सरवारा ने भी स्वागत किया है।
चित्रा सरवारा ने ये आश्वासन भी दिया कि वो अपने कार्यकर्ताओं को इस संबन्ध में समझाएंगे कि अगर किसी को भी टिप्पणी करनी है तो सरकार , विपक्ष पर करे किसी पत्रकार पर नहीं। क्योंकि पत्रकार अपना काम कर रहा होता है।
मीडिया को बदनाम करने वालों के खिलाफ कार्रवाइ तो होनी ही चाहिए। क्योंकि मीडिया समाज का आइना होता है और अगर इसी आइने पर कोइ्र धूल चढ़ाने की साजिश करे तो फिर इसकी सफाई तो सुनिश्चित ही होनी चाहिए।