Wednesday , 18 September 2024

12 साल के बच्चे ने पंजाब नेश्नल बैंक से उड़ाए 20 लाख रूपये, देखिए चोरी की CCTV फुटेज

जींद में पंजाब नेशनल बैंक से लगभग 20 लाख की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामला भी ऐसा कि बैंक में डाका डालने के लिए 12 साल में मासूम बच्चे का इस्तेमाल किया गया। यकीन ना हो रहा हो तो जरा एक नजर सीसीटीवी में कैद हुई इन तस्वीरों पर डाल लें। जिसमें एक 12 साल का मासूम बैंक से 20 लाख रूप्ये चुराता नजर आ रहा है।  जींद के पंजाब नेशनल बैंक में इस लड़के ने 20 लाख के चोरी की वारदात को बड़े ही शातिर तरीके से अंजाम दिया है। दरसअल इन सबमें सबसे बड़ी लापरवाही तो कैशियर की थी। जिसने लंच के समय अपना कैबिन खुला छोड़ दिया था। आरोपी बच्चे ने कैशियर के केबिन को खाली देख मौका पाकर वहां रखे 5-5 लाख रुपयों के 4 बंडल अपने थैले में डाले और मौके से फरार हो गया। इस पूरी साजिश में बच्चे के साथ एक युवक भी शामिल था। तो बच्चे को चोरी करने के लिए बता रहा था। 

सीसीटीवी की इसी फुटेज को  आधार बनाकर पुलिस आरोपी बच्चे और उसके साथ ही तलाश कर रही है। बड़ी बात तो ये रही कि चोरी के समय बैंक में और भी कई लोग मोजूद थे। लेकिन किसी को भी बच्चे की हरकत पर जरा सा शक नहीं हुआ। फिल्हाल ये देखने वाली बात होगी कि पुलिस कब तक आरोपी को गिरफ्तार कर पाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *