Saturday , 5 April 2025

सीएम सिटी में इनेलो नेता अभय चौटाला ने कृषि कानूनों के खिलाफ किया प्रदर्शन

करनाल में इनेलो नेता अभय चौटाला ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जिला सचिवालय पहुंचकर कृषि किसान बिलो के विरोध में डीसी करनाल को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौपा,,,,,और किसान कृषि बिलो को वापिस लेने की मांग की,,,,,,,इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि हमारी पार्टी ने सबसे पहले इन किसान बिलो का विरोध किया था,,,,,,,,पंजाब में NDA से शुरूमणि अकाली दल के समर्थन वापिस लेने के सवाल पर अभय चौटाला ने सरदार प्रकाश सिंह की तारीफ करते हुए,,,,,,,उन्हें किसानों का मसीहा बताया, अभय चौटाला ने कहा सरदार प्रकाश सिंह बादल ने किसान कृषि बिलो के विरोध में सबसे पहले अपनी पुत्रवधू से इस्तीफा दिलवाया, उसके NDA से अपना समर्थन वापिस ले लिया,,,,,,,अभय चौटाला ने कहा शुरोमणि अकाली दल ने अगर पंजाब में किसानों के हक की लड़ाई लड़नी है,,,,,,,,तो हमारी पार्टी उनके साथ खड़ी है जब तक किसानों को उनका हक नही मिलता तो वह किसानों की लड़ाई लड़ते रहेगे,,,,,,, हरियाणा में मध्यवती चुनाव के आसार के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा अगर चुनाव होता है तो इन्हें ऐसा सबक मिलेगा, बरोदा उप चुनाव में जगह जगह इनका विरोध हो रहा है,,,,,,

दरअसल कृषि बिलों को लेकर सभी विपक्षी संगठन किसानों के समर्थन में आ गए हैं,,,,,,और लगातार बिल को वापस लेने और उसमें संशोधन की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहै हैं,,,,,

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *